Kathua Terror Attack: जम्मू संभाग के जिला कठुआ (Kathua) की पहाड़ी तहसील बिलावर के मछेड़ी इलाके के बदनोता गांव में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों के 5 जवान बलिदान और छह घायल हुए है जबकि मुठभेड़ अभी भी जारी है. वहीं सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान के साथ-साथ जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के मछेड़ी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने जैंडा नाला के पास सैन्य वाहन पर ग्रनेड से हमला कर दिया. आतंकवादियों के हमले के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. लेकिन यह योजनाबद्ध आतंकवादी हमला था, जिसमें सेना के जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला. इस हमले में चार जवान बलिदान हो गए और छह जवान घायल बताए जा रहे हैं. अभी मुठभेड़ जारी है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचीं हैं. और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. जबकि आसपास इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है.
बीते दिनों जिला कठुआ के हीरानगर के गांव सैडा सोहल में आतंकियों ने एक घर को निशाना बनाया था. इस दौरान एक नागरिक घायल हुआ और सीआरपीएफ जवान बलिदान हुआ. जबकि सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए थे और पाकिस्तानी समान और हथियार बरामद हुआ था. वहीं सूत्रों की मानें तो बीते दिनों जो हीरानगर के गांव सैडा सोहल में आंतकी हमला हुआ था, जिसमें 2 आतंकवादी मार गिराए थे और ठीक उसके दो दिन के बाद उसे क्षेत्र में पानी की तलाश में संदिग्ध उसी क्षेत्र में पाए गए थे जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी शुरू किया था. गाँव वालों के अनुसार वह पानी भी लेकर गया था. अब कयास यह भी लगाया जा रहा है कि उस घटना के 2 दिन के बाद उस क्षेत्र में जो संदिग्ध देखा गया था जो पानी लेकर भागा था. वह अपने कुछ साथियों के साथ पहाड़ी दिशा की ओर बढ़ा है. ठीक उसी क्षेत्र के दूसरी तरफ बिलावर तहसील पड़ती है जहाँ पर आज आतंकी हमला हुआ है जिसमें हमारे 5 जवान बलिदान हो गए हैं शायद ये वही आतंकवादी हो सकते हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार