World Skydiving Day 2024: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर खुद टेंडम स्काईडाइविंग की. 13 जुलाई वर्ल्ड स्काई डाइविंग डे के रूप में मनाने की शुरुआत हुई है. इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने में भारत भी पीछे नहीं रहा. भारत ने वर्ल्ड स्काईडाइविंग मैप पर अपना नाम दर्ज करा दिया है.
शेखावत जोधपुर से सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री शेखावत हरियाणा की नारनौल हवाई पट्टी पर स्काई डाइविंग का हिस्सा बने. उन्होंने नारनौल हवाई पट्टी पर शनिवार सुबह स्काई डाइविंग के प्रथम एयरक्राफ्ट वीटी-एसबीएस को हरी झंडी दिखाई और उसके बाद आसमां से खुद टेंडम स्काई डाइविंग की.
यहां पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज का दिन भारत और दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नारनौल में पहली निजी स्काई डाइविंग सुविधा शुरू हुई है. यह दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज से विश्व स्काई डाइविंग दिवस शुरू हो रहा है. भारत के पर्यटन मंत्री होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि सभी को इसका अनुभव करने के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
दिन विशेष: स्काई डाइविंग का रोमांच। pic.twitter.com/iGoaQLDeyL
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 13, 2024
उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज विश्व स्काई डाइविंग दिवस पर मैंने भी इसके अनोखे रोमांच का लुत्फ़ लिया. नारनौल, हरियाणा में इसकी सुविधा निजी स्तर पर प्रारंभ हुई है. मुझे प्रसन्नता है कि भारत में पर्यटन का क्षेत्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से लब्ध होता जा रहा है. हम जमीन से आसमान तक बांहें फैलाकर पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार