Gurugram News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आए दिन आपने सड़कों पर कई तरह की घटना घटते हुए देखी होगी, लेकिन सोमवार (8 जुलाई) को गुरुग्राम (Gurugram) की सड़क पर कुछ अलग घटना हुई. जिसे देख लोगों ने उसकी वीडियो बना उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर दिया है. वह वीडियो कल शाम से खूब तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानें क्या है पूरी वीडियो में जिसे देख लोग हुए अंचभित.
जानें क्या था पूरा मामला
गुरुग्राम की सड़क पर सोमवार (8 जुलाई) को एक महिंद्रा थार एसयूवी और होंडा अमेज के बीच टक्कर हुई. टक्कर होने के बाद थार के ड्राइवर का गाड़ी से निंयत्रण खो दिया. जिसके बाद थार गाड़ी बिजली के पोल पर जाकर चढ़ गई.इस घटना के समय वहां आसपास मौजूद लोग इसकी वीडियो बनाने लगे. यह पूरी घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैप्चर हो गई. पोल पर चढ़ी थार को एक महिला चला रही थी. जिसकी पहचना आंचल गुप्ता के नाम से हुई है. आंचल गुप्ता का कहना है कि वह पैट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में फ्यूल भारने के लिए गई थी. तभी पीछे से होंडा अमेज गाड़ी ने उनकी थार को टक्कर मारी. वहीं होंडा कार में दो व्यक्ति सवार थे, जो थार को टक्कर मारने के बाद वहां से फरार हो गए थे. वहां पर मौजूद लोगों में एक ने बताया कि इस अजीबोगरीब घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने मिलकर थार में बैठी महिला को गाड़ी से निकाला.