Hathras Tragedy: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे भारत को झकझोर दिया है. इस खतरनाक हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्रवाई करते हुए सत्संग के मुख्य 6 आयोजकों को गिरफ्तार कर दिया है. इनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. आपको बता दें, हाथरस मामले में दर्ज एफआईआर में नारायण साकार (भोले बाबा) का नाम शामिल नहीं था. सत्संग की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों के ऊपर थी, जिसमें से 6 आरोपी पुलिस की पकड़ में हैं. साथ ही पुलिस मे मुख्य आरोपी प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा है. वहीं आयोजक टीम के प्रमुख थे.
https://x.com/ani_digital/status/1808817370149908941
https://x.com/ANI/status/1808805227858120804
इस बात की जानकारी अलीगढ़ ते आईजी शलभ माथुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है. आईजी ने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ 105, 110, 126(2), 223 और 238 इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यहीं 6 आरोपी लोगों से भगवान के नाम पर चंदा इकट्ठा करना और लोगों को इकट्ठा करने का काम करते थे. आगे आईजी ने बताया कि कहीं ये हादसा कोई साजिश तो नहीं . सत्संग के दौरान जैसे ही लोग बाबा की चरण रज लेने के लिए जैसे ही लोगों की भीड़ आगे बढ़ी, तो इन्होंने भीड़ को मैनेज करने का बजाए छोड़ दिया. जिस वजह से यह पूरी घटना घटी. इन्हें पुलिस का साथ देना चाहिए था, लेकिन यह लोग वहां से फरार हो गए. साथ ही इस हादसे के मुख्य आरोपी के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम की घोषणा की गई है.
हाथरस सत्संग हादसे से लगभग 120 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.