Ghar Waapsi: सनातन धर्म से प्रेरित होकर लोग आए दिन अपने धर्म परिवर्तन करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश का एक और ताजा मामला सामने आया हैं जहां दो मुस्लिम युवतियों ने अपना धर्म परिवर्तन कर घर वापस की. साथ ही हिंदू युवकों संग शादी के बंधन में बंधी. उत्तर प्रदेश के बरेली में रहवे वाली दो लड़कियां रिफा बी और महम खानम ने अने इस्लाम धर्म को छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया है. दोनों ने बताया कि उन्होंने यह फैसला अपनी इच्छा से लिया है. दोनों ने सनातन धर्म अपनाने के बाद अपने नाम भी बदल दिए हैं. जहां रिफा बी ने अपना नाम रिया सागर , तो महम खानम ने अपना सोनम सक्सेना रख लिया है.
जानें रिफा बी से रिया सागर तक का सफर
इस्लाम धर्म छोड़ सनातन धर्म अपना चुकी रिफा बी उर्फ रिया सागर मूल रुप से बरेली जिल में स्थित उदरा गांव ही है. धर्म परिवर्तन करने के बाद रिया ने बताया कि शुरुआत से ही वह हिंदू धर्म के कुछ बातों को बहुत पसंद करती थी. जिसकी वजह से उसने सनातन धर्म अपनाने का फैसला लिया. साख ही उन्होंने हिंदू युवक राहुल के साथ शादी भी रचाई. राहुल के साथ उनकी दोस्ती पिछले 5 सालों से थी. अगत्सय मुनि आश्रम में आचार्य पंडित केके शंखधार ने पहले रिया का शुद्धिकरण कर सनातन धर्ममें परिवर्तन किया और बाद में दोनों की शादी करवाई.
वहीं दूसरी और महक खानम उर्फ सोनम सक्सेना मूल रुप से रामपुर की रहने वाली है. लेकिन आजकल वह बरेली में स्थितिला क्षेत्र में रहती है. वहां उनकी मुलाकात हिंदू युवक अंश सक्सेना से हुई. बाद में दोनों के बीच दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद दोनों के शादी कर एक साथ रहने का फैसला किया. सोनम ने बताया कि उसे शुरु से ही सनातन धर्म पसंद था. बरेली में उनकी मुलाकार आचार्य केके शंखधार से हुई और दोनों ने उनसे शादी करने की बात रखी. उसके बाद सोनम ने इस्लाम धर्म छोड़ सनातन धर्म को अपना लिया और अंश सक्सेना संग शादी के बंधन में बंध गई. बाद ने सोनम मे एसएसपी बरेली को पत्र लिथ यह बताया कि उसके घर वापसी के फैसले से उसका पूरा परिवार बहुत नाराज है. वह मुझे और अंश के परिवार को नुकसना पहुचाने की धमकी भी दे रहे हैं. ऐसे में सोनम ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग की है.