Hathras Satsang Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज यानि 2 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिस दौरान लगभगल 50-60 लोगों की मौत हो गई है. बाकि अन्य कई लोग बुरी तरह से घायल हैं. आपको बता दें, यह सत्संग हाथरस के सिंकदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई में आयोजित किया गया था. सत्संग खत्म होने के बाद श्रद्धालु भारी मात्रा में बाहर निक रहे थे, जिस दौरान भगदड़ मच गई और यह हादसा हो गया. मृतक श्रद्धालु एटा और हाथरस के रहने वाले निवासी है. पूरे हादसे के बाद से भोले बाबा की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इस हादसे की खबर सुनते ही लोगों की बीच यह बात जानने की उत्सुकता हो गई है कि आखिर कौन है वो बाबा, जिसके कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ कर आई और घटना घटित हो गई.
जानें कौन हैं संत बाबा
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संत भोले बाबा मूल रुप से काशीराम नगर में पटियाली गांव के रहने वाले हैं. इनका असली नाम सूरज पाल है. बाबा पहले यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे. 18 साल तक पुलिस में अपनी सेवाएं देने के बाद उन्होंने इस नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उन्होंने पटियाली में अपना खुद का आश्रम बनाया. संत भोले बाबा के कई सारे अनुयायी है, जो न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि राजस्थान और एमपी में भी बड़ी संख्या में हैं.
जानें क्या था हादसे का कारण
बताया जा रहा है जहां भोले बाबा का सत्संग का आयोजन किया गया था, वहां पर आने वाले भक्तों की संख्या जगह की तुलना में बेहज ज्यादा था, जिस कारण से इतना बड़ा हादसा घटित हुआ. आयोजकों ने अनुमति के लिए प्रशासन को जितने भक्तों की संखया बताई थी उसे अधिक मात्रा में भक्त इस सतंस्ग में शामिल हुए थे.