Delhi Rain: दिल्ली -एनसीआर (Delhi-NCR) समते कई इलाकों में आज (28 जून) को झमाझम बारिश हुई. जिसे बेशक लोगों को गर्मी से आराम मिला हो, लेकिन बारिश की वजह से सड़कों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को कई घोटं तक ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है. इस बार दिल्ली में हुई बारिश ने 88 सालों का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार की बारिश से दिल्ली के कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूबते हुए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 जून को येलो अल र्ट जारी किया हुआ है.
दिल्ली में शुक्रवार (28 जून) सुबह हुई तेज बारिश की वजह से कई इलाकों जैसे पालम, मिंटो ब्रिज, लोधी गार्डन समेत अन्य जगहों पर पानी भर चुका है जिस वजह से वहां पर खड़ी गाडियां भी पूरी तरह से डूब चुकी है.
https://x.com/ANI/status/1806528661975339271
https://x.com/ANI/status/1806571212610417080
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के घर के बाहर पानी का जमाव लगा हुआ है, जिसे उनके घर के आस-पास ट्रैफिक का सामना करना पड़ा.
https://x.com/ANI/status/1806543079652155484
दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश से समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के आवास के बाहर जलजमाव हो गया है.
https://x.com/ANI/status/1806539029472514170
दिल्ली AIIMS सफदरगंज के पास हुई बारिश के कारण यहां पर लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
https://x.com/ANI/status/1806537894515151218
दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में बारिश की वजह से जलजमाव से लोगों को गाड़ी चलाने में बहुत दिक्कत हो रही है.
https://x.com/ANI/status/1806535154590163248
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में हुई भारी बारिश की वजह से लोगों की लंबे ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है.
https://x.com/ANI/status/1806543696415920456
https://x.com/ANI/status/1806551914081054735
दिल्ली के आजाद मार्केट के अंडरपास में जलभराव के कारण बीच में फंसी बस के अंदर बैठे यात्रियों को बचाया जा रहा है.
https://x.com/ANI/status/1806529876201222535
साकेत मेट्रो स्टेशन के बाहर भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुए जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है.