Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. उमस भरी गर्मी से लोगों को छुटकारा मिलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन मौसम में गिरावट देखने की संभावना जताई जा रही है. केरल में मानसून दस्तक देने के बाद अब जल्द दिल्ली में भबी मानसून की एंट्री होने वाली है. दिल्ली समेत एनसीआर में 26 जून से लेकर 2 जुलाई तक भारी बारिश होने की आसार है. IMD ने दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बुधवार (26 जून) को बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
https://x.com/Indiametdept/status/1805920786244632868
वहीं, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 और 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने बताई है.
30 जून के आसपास दिल्ली में मानसून देगा दस्तक
मौसम विभाज से मिली जानकारी के अनुसार इस हफ्ते के अंत या 30 जून तक दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है. इन दिनों दिल्ली में लोगों की उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक 26 जून से लेकर 30 जून के बीच ठंडी हवा और बारिश बताई गिई है. जिससे दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच ही दर्ज किया जाएगा. फिलहाल मानसून उत्तर प्रदेश में एंट्री कर चुका है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.