हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी नेतृत्व में विधायकों व मंत्रियों का एक शिष्टमंडल सोमवार (24 जून) को अयोध्या में रामलला (RamLalla) के दर्शन के लिए रवाना हुआ. चंडीगढ़ स्थित हवाई अड्डे पर आज सुबह मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, सीमा त्रिखा, बिशंभर वाल्मीकि समेत कई विधायक तथा मंत्री एकत्र हुए. यहां मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि आज एक दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. वह वहां अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करेंगे. हमारे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में खुशहाली हो प्रदेश विकास में आगे बढ़े ऐसी कामना हम भगवान से करते हैं. आज हमें भगवान राम का दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा.
प्रदेश के 19 विधायक व कई BJO नेता भी विशेष विमान में हुए सवार
https://x.com/NayabSainiBJP/status/1805114303554732504
मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर, 13 मंत्री, 19 विधायक मौजूद हैं. अयोध्या रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ट्वीट करके कहा कि
जो आनंद सिंधु सुखरासी।सीकर तें त्रैलोक सुपासी॥
सो सुखधाम राम अस नामा।अखिल लोक दायक बिश्रामा॥
https://x.com/NayabSainiBJP/status/1805104275993063838
रामलला के दर्शन का जो सौभाग्य है और राम-राज्य की जो प्रेरणा हमें नित दिन गरीब कल्याण के लिए प्रेरित करती है उसी सुखधाम श्री राम के दर्शनार्थ हरियाणा प्रदेश का हमारा राजनीतिक नेतृत्व अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर चुका है. राम-राज्य की एक नई ऊर्जा,सनातन का नया अभ्युदय नई प्रेरणा और नए संकल्पों के साथ रामलला का आशीर्वाद पाकर हम सभी हरियाणा के परिवारजनों की सेवा में फिर से जुट जाएंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार