Haryana News: टोहाना के गांव जमालपुर शेखां स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम की दो बहनों से साइबर ठगों ने 1 लाख 29 हजार 487 रुपये ठग लिये.खुद को उनका रिश्तेदार बताकर ठगों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.इस बारे में अब पुलिस ने केस दर्ज किया है.
सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखां स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका शिखा गुप्ता ने कहा कि उसके पास एक युवक का फोन आया.फोन करने वाले ने उसे उसका रिश्तेदार बताया. शिखा ने कहा कि फोन करने वाले की आवाज उसके एक रिश्तेदार से मिलने के कारण वह उसके झांसे में आ गई.फोन करने वाले ने कहा कि उसने किसी से पैसे लेने है और वह यह पैसे उसके खाते में डलवा देता है.वह उसके बाद में यह पैसे ले लेगा.ऐसा कहकर उक्त युवक ने उसके बैंक खाते के बारे में जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद उसके एसबीआई के बैंक खाते से कुल 4 बार में 99 हजार 497 रुपये निकाल लिये.
इसके बाद उनके पास एक ओर फोन आया.फोन करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई बैंक गुरुग्राम का मैनेजर संदीप शर्मा बोल रहा है. उसके खाते से जो पैसे कटे हैं, वह वापस आ जाएंगे. उसने भी उसके बैंक खाते के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आश्रम की दूसरी बहन सुदेश कुमार के एसबीआई खाते, जो उनके मोबाइल से ही लिंक है, में से 29 हजार 990 रुपये कट गए.इस पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. इस पर उन्होंने पहले अपने स्तर पर जांच की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में टोहाना की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार