Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार (17 जून) सुबह करीब नौ बजे एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है. एक मालगाड़ी ने सिग्नल पर खड़ी डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी. ये ट्रेन सियालदह आ रही थी. हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं और कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है. ये संख्या और भी बढ़ सकती है.
फिलहाल रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव विशेष विमान की सहायता से कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने बोला कि अब बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यह कोई राजनीति का समय नहीं है. इस वक्त हमारा सारा ध्यान रेस्क्यू पर होना चाहिए. दुर्घटना ल्थल के बाद रेलमंत्री सिलीगुड़ी स्थित अस्पताल में जाकर घायल मरीजों से मिलें.
https://x.com/AHindinews/status/1802666564522754178
https://x.com/AHindinews/status/1802675101126774910
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णवे की ओर से इस रेल हादसे में जिन भी लोगों को मौत हुई हैं उनके परिवारजनों को 10 लाख रुपये, अधिक घायल हुए यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायल हुए यात्रियों को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी.
पीएम मोदी ने जताया दुख
Tags: Kanchanjunga Express AccidentNational NewsTrain AccidentWest Bengal