रामोजी समूह (Ramoji Group) के आधार पुरुष, ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao) का आज सुबह 4:50 बजे निधन हो गया. उन्हें 05 जून को सांस लेने में तकलीफ की वजह से हैदराबाद के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
इस रविवार (09 जून) देश की लगातार तीसरी बार बागडोर संभालने जा रहे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रामोजी समूह के आधार पुरुष, ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao) के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर जारी शोक संदेश में रामोजी राव के साथ मुलाकात का फोटो भी अपलोड किया है.
https://x.com/narendramodi/status/1799271251082608841
मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है, ”श्री रामोजी राव गरू का निधन अत्यंत दुखद है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. ”
उन्होंने लिखा है, ”रामोजी राव गरू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति. ”
रामोजी राव को आइकॉनिक मीडिया बैरन और फिल्म मुगल कहा जाता था. उनका पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था. अहम बात यह है कि रामोजी राव को कुछ साल पहले कोलन कैंसर हुआ था. इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार