Ghar Wapsi: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में घर वापसी का ताजा मामला सामने आया है जहां दो मुस्लिम युवतियों ने धर्म परिवर्तन किया है. युवती की पहचान रुखसार और गुलफ्शना के रुप में हुई है. दोनों ने अपने हिंदू प्रेमी संग शादी रचाई है. आइए जानें क्या है पूरा मामला
रुखसार थाना नवाबगंज इलाके के मैथी नवदिया गांव की रहने वाली है. रुखसार देहरादून की एक कपंनी में काम करती थी.वहां उसकी दोस्ती कमेन्द्र मौर्य से हुई है. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. रुखसार की सनातन धर्म में पहले से काफी रुचि थी. जिसके चलते रुखसार ने कमेन्द्र मौर्य संग शादी कर घर वापसी करने का फैसला लिया. दोनों ने बरेली आकर रीठानाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए हैं. इसके बाद रुखसार ने अपना नाम बदलकर राधा रख लिया है. रुखसार (राधा) की भगवान राम और कृष्ण के प्रति काफी ज्यादा आस्था है.
रुखसार के इस फैसले से उसका परिवार काफी नाराज था. उन्होंने उसके पति कमेन्द्र मौर्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है. साथ ही दोनों को कई अलग-अलग तरह से नुकसान भी पहुंचाया है.
वहीं दूसरी ओर बरेली के सीतापुर की गुलफ्शा ने भी हिन्दू धर्म को अपना लिया है. उसने बदायूं के निवासी सूरज के साथ शादी कर ली है. बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में दोनों ने सात फेरे लिए. सूरजपाल और गुलफ्शा दोनों एक ही फैक्ट्री में साथ काम करते थे. वहीं दोनों की मुलाकात हुई और एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. गुलफ्शा के परिजन इस निर्णय खिलाफ थे. कट्टरपंथी विचारधार वाली गुलफ्शा की मां ने उसे छत से गिराकर मारने की कोशिश भी की. इसके बाद गुलफ्शा ने घर छोड़ दी. बरेली में मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में सूरज के साथ उसने शादी कर ली. हिंदू धर्म अपनाने के बाद दोनों ही बेहद खुश हैं.