Haryana News: एचडीएफसी सिक्योरिटीज का नकली एप बनाकर साइबर ठगों द्वारा जिले के एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी करने का एक मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि ठगों ने ट्रेडिंग के स्कैम में फंसाकर उसके साथ धोखाधड़ी की है. इस बारे में पीड़ित युवक ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई.
इसके बाद शुक्रवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में गांव खाबड़ा कलां निवासी रमेश कुमार ने कहा कि वह अध्यापक है. मार्च महीने में उसने फेसबुक पर एचडीएफसी बैंक के व्हाट्सअप ग्रुप एचडीएफसी सिक्योरिटीज 13-ए के नाम से एक लिंक देखा। उस लिंक के माध्यम से वह ग्रुप में जुड़ गया.
इसमें एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के नाम व फोटो से कई सदस्य जुड़े थे, जो अन्य सदस्यों को चैट के माध्यम से ट्रेडिंग करवाने के नाम पर रुपयों की इन्वेस्टमेंट करवाते थे. एक महीने तक उसने ग्रुप सदस्यों की एक्टिविटी देखी जिससे उसे विश्वास हो गया कि यह ग्रुप एचडीएफसी अधिकारियों द्वारा ही चलाया जा रहा है.
इस पर उसने इन्वेस्टमेंट के लिए एडमिन नीलम भाटिया को मैसेज करके बातचीत की. नीलम ने उसे फार्म भेजा. उसने फार्म भरकर वापस भेज दिया. इसके बाद नीलम ने उसे एक नए ग्रुप एचडीएफसी वीआईपी 121 में जोड़ दिया. इसके बाद नीलम ने उसे लिंक भेजा. उसने लिंक से एप्प इंस्टाल कर लिया. यह एप्प एचडीएफसी बैंक के ऑरिजनक एप्प जैसी थी. इसके बाद उसने इन्वेस्टमेंट शुरू कर दिया। उक्त लोगों ने उसे आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करने का लालच दिया और कहा कि इसमें दोगुना प्रॉफिट है. इस पर उसने लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद एप में उसके खाते में कुल 17 लाख 11 हजार 358 रुपये प्राफिट दिखने लगे. जब उसने 10 लाख रुपये निकालने चाहे तो नहीं निकले.
इस पर नीलम भाटिया से बात कही तो उसने कहा कि पहले वह प्राफिट का 20 प्रतिशत उसके खाते में डाले, तभी वह पैसे निकाल सकता है। इस पर उसे कुछ शक हुआ. इसके बाद उक्त लोगों ने उसे ग्रुप से निकाल दिया और एप्प पर उसके अकाऊंट को ब्लाक कर दिया. इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। उसने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उससे ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करके प्राफिट कमाने का लालच देकर 5 लाख 94 हजार रुपये हड़प लिए है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार