Haryana Weather Update: नौतपा के तपते हुए 9 दिन भी बीत गए, लेकिन गर्म हवाएं नहीं थम रही. कैथल में तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद सोमवार दोपहर को अधिकतम तापमान 45 डिग्री न्यूनतम 29 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
वहीं सिरसा और राजस्थान के गंगानगर में 45.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं लू ने प्रदेश में 42 साल का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. साल 1982 में लगातार 19 दिन लू चली थी. इस बार 21 दिन पार हो गए हैं. अभी जून में गर्मी से राहत मिलने के कोई असर नजर नहीं आते. मंगलवार को प्रदेश के कई हलकों में बूंदाबांदी और बारिश होने के आसार जताए गए हैं, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना नजर नहीं आती.
हरियाणा में पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज रात से कम हो जाएगा, इस वजह से मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. इससे दिन के तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार प्रदेश में 2 दिन बाद फिर से बदलाव के आसार हैं. 5 से 6 जून को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे 6 जून को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार