Hisar News: हिसार जिले के कस्बे हांसी के माडल टाऊन के सामने झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में यहां बनी 10-12 झुग्गी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. झुग्गियों में आग लगने से झुग्गियों में सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई. आग से तीन वर्षीय बच्ची व उसका पिता बुरी तरह से झुलस गये. दोनों पिता पुत्री को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
आग की इस घटना में झुग्गियों में रखा सारा सामान भी पूरी तरह से जल गया। झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों में मौके पर पहुंच करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि हांसी में मॉडल टाउन के सामने टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई हैं। शनिवार तड़के लगभग दो बजे के करीब झोपड़ियों में आग लग गई. जब आग लगी तो उस समय सभी लोग अपनी झुग्गियों में सो रहे थे. वहां से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर ने झुग्गी में आग लगी देखी तो उसने अपनी गाड़ी को रोक झुग्गी झोपड़ियों में सो रहे लोगों को जगाया लेकिन तब तक आग फैल कर 10-12 झोपड़ियों तक जा पहुंची। झुग्गियों में रखा सारा सामान जलने लगा. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. इस बीच झुग्गियों में लगी आग के बीच गिर जाने से एक तीन साल की बच्ची लक्ष्मी व और उसका पिता 30 वर्षीय महेंद्र आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए हैं. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के प्रयास किए. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक झोपड़ियों में रखा लगभग सारा सामान जल चुका था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार