Haryana News: तेज गर्म हवाओं के चलते बिजली के ट्रांसफार्मर भी अधिक गर्म हो रहे है. बिजली विभाग का यही प्रयास है कि बढ़ते तापमान से ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा ना हो इसके लिए इन्हें ठंडा रखा जा रहा है.
इसी कड़ी में 66 केवी ग्रेड सब स्टेशन गोविंदपुरी में ट्रांसफार्मरों के तापमान को कम रखने के लिए वाटर कूलरों द्वारा ठंडा किया जा रहा है ताकि ट्रांसफार्मर अधिक गर्म न हो.
बेस बॉडी के लिए भी वाटर पाइप लाइन चलाई
शुक्रवार को जानकारी देते हुए सब स्टेशन के इंजीनियर ओम कृष्ण ने बताया कि इस सब स्टेशन से शहर के 23 फीडरों को सप्लाई दी जा रही है. इन ट्रांसफार्मरों के पास आठ-आठ वाटर कूलर लगाए गए हैं. जबकि वाटर पाइप लाइन के द्वारा बेस बॉडी को भी ठंडा रखा जा रहा है ताकि ओवरहीट को रोकने का प्रयास किया जा सकें.
इसके अलावा शहर के अन्य सब स्टेशन जैसे पेपर मिल और चांदपुर में भी इस तरह का प्रयोग किया गया है. शहर में जो छोटे सब स्टेशन है वहां पर सभी स्टेशन के अंदर फराटे पंखे लगाए गए हैं ताकि ट्रांसफार्मर का तापमान कम रहें.
उन्होंने बताया कि 2023 के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड तोड लोड बड़ा है. बारिश न होने से पिछले वर्ष यह लोड 55 एमवीए था जो अब बढ़कर 63 एमवीए हो गया है.
वही अधीक्षक अभियंता जे.सी. शर्मा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले अधिक गर्मी होने से ट्रांसफार्मर का लोड 50 से 60 प्रतिशत बढ़ गया है.
पिछले वर्ष जहां प्रतिदिन 50 से 60 लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन दी जा रही थी वहीं आज 80 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है. उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है और जिले में 24 घंटे बिजली सुचारू रूप से दी जा रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार