भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले दो -तीन दिनों से गर्मी अपने पीक लेवल पर पहुच चुंकी है. दिल्ली के कई इलाकों का तापमान मंगलवार को 50 डिग्री पार कर चुका है. इसी बीच दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के सेक्सेना ने दिल्ली मजदूरों के हित में क बड़ा फैसला लिया है. जिसके चलते उन्हें गर्मी से राहत मिल सकती है. साथ ही निर्माण स्थलों, बस स्टेंड पर श्रमिकों के लिए पानी का इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं.
दोपहर 12- से 3 बजे तक काम से मिलेगी छु्टी, नहीं कटेगा वेतन
दिल्ली के एलजी वी. के सेक्सेना के फैसले के चलते दिल्ली के मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे तक काम से छुट्टी देना का आदेश जारी किया है. साथ ही इस छु्ट्टी होने के चलते वेतन में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी. साथ ही एलजी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऊपर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि अभी तक सीएम और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने “समर हीट एक्शन प्लान” पर कोई भी कदम नहीं उठाए है.एलजी ने बताया कि डीडीए 20 मई से “समर हीट एक्शन प्लान” पर काम कर रहा है , लेकिन दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड ने इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. जब तक तापमान 40 डिग्री के स्तर से नीचे नहीं आता एलजी ने यह आदेश जारी रखने का निर्देश दिया है.