Panipat Accident: हरियाणा के पानीपत जिले के पास संजय चौक पर सोमवार (27 मई) को दिन के समय एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, संजय चौक के पास एक एलएनटी पुल से पाइप लाइन टूटकर कर नीचे गिर गई. यह पाइप जिस वक्त गिरी थी, वहां पर उस दौरान कई गाडियां और बाइक मौजूद थी, जिस कारण कई लोग इस हादसे में बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. पाइप के टूटकर अचानक नीचे गिरने से वहां पर मौजूद लोगों के बीच में अफरा-तफरी मच गई. पाइप के टूट कर नीचे गिरते ही वहां पर मौजूद लोगों ने उस पाइप को उठाने की कोशिश की और वहां पर फंसे लोगों और गाडि़यों को निकालने में जुटे हुए थे. कुछ समय बाद उस जगह पर एंबुलेंस भी आ गई थी.
यह लौहे का पाइप पानी और गंदगी से भरा हुआ था. यह पपाइप 80 फुट लंबा लगभग 50 फिट ऊचाई से रोड पर खडे वाहनों के ऊपर गिर गया है.
फिलहाल अभी तक पाइप किस तरह अचनाक से टूट गर नीचे गिरा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस हादसे में कुल 6 बाइक और गाड़ियां पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. पुलिस ने काफी मुश्किल से रोड पर लगे ट्रैफिक जाम को कंट्रोल किया.