Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में हीट वेव के चलते स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. स्कूलों की नई समय सारिणी शनिवार से ही लागू हो जाएगी और 31 मई तक प्रभावी रहेगी. 1 जून से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार राज्य में सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह एक घंटा पहले लगेंगे. अर्थात शनिवार से सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे. दोहरी शिफ्ट वाले स्कूल सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 11.45 से शाम 4.15 तक चलेंगे. निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार