Nuh Bus Accident:
हरियाणा के नूंह (Nuh) में शुक्रवार (17 मई) देर रात एक टूरिस्ट बस में आग लग गई है. आग लगने से कम से कम आठ श्रद्धालुओं के हताहत होने की आशंका है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में झुलसे लोगों की संख्या लगभग 30 से 40 हो सकती है. अभी सभी घायल लोगों को गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया है.
जिला प्रशासन ने हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. जिला प्रशासन ने ऑन कॉल ड्यूटी सभी डॉक्टरों विशेषकर सर्जनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंचना होगा. यह हादसा देररात का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार यह टूरिस्ट बस धार्मिक स्थल की थी. इस बस में करीब 60 के आस-पास श्रद्धालु बैठे हुए थे. सभी यात्री वृंदावन और मथुरा से दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने जाहिर किया दुख
हरियाणा के नूंह में हुई इस घटना और उस घटना को दौरान जिंदा जलने वाले लोगों की मौत पर कांग्रेस पार्टी के नेता राज बब्बर ने दुख जाहिर किया है. राज बब्बर ने कहा कि यह खबर बहुत दुखदायी है. मैं अभी यभी गायल तीर्थयात्रियों को देखने के अस्पताल जा रहा हूं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार