Swati Maliwal Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल, 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सीएम नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थी. जिस दौरान वहां सीएम के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद मालीवाल ने सीएम आवास से पीसीआर को फोन कर उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी थी. स्वाति मालीवाल ने 16 मई को बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
स्वाति मालीवाल ने एफआईआर दर्ज करते हुए विभव कुमार के ऊपर उन्हें बदसलूकी से मारने का आरोप लगाया है. स्वाति मालीवाल ने बयान में बताया कि ‘बिभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, लातों से पेट और बॉडी पर हमला किया है.’ स्वाति के चेहरे पर कई चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. स्वाति मालीवाल के बयानों को पूरी तरह सुनने के बाद सिविल लाइन्स स्थित दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (जान से मारने की धमकी), 509 (अभद्र टिप्पणी करनाथ), 354 (छेड़छाड़) और 323 (मारपीट) के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी वीरवार ( 16 मई) को बिभव कुमार को नोटिस भेजा था. जिसके चलते आज (17 मई) को उन्हें पेश होना था.
16 मई को दिल्ली पुलिस पहुंची स्वाति मालीवाल के घर
स्वाति मालवील के साथ हुई मारपीट के मामले ने राष्ट्रीय महिला आयोग ने 16 मई को दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था. और तीन दिन में एक्शन टेकन की पूरी रिपोर्ट देने को भी कहा था. जिसके बाद उसी रिपोर्ट को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची. एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को उनके मेडिकल चेकअप के लिए एम्स लेकर गई. वहां करीब 2 घंटे मेडिकल चेकअप पूरा होने के बाद उन्हें आधी रात करीब 3 बजे के समय उनकी गाड़ी को अस्पाल से बाहर निकलते हुए देखा.
बीजेपी महिला आयोग मार्चा का प्रदर्शन
17 मई (शुक्रवार) को बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के हाथों में चूडियां भी थी. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे ने केजरीवाल को सीएम पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है.