Hisar News: सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स सोसायटी की तरफ से सत्य नगर स्थित सेवा भारती स्कूल में गुरुवार को निशुल्क सेल्फ डिफेंस कैंप लगाया गया. इस कैंप में साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट एवं इंडियन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच रोहतास कुमार ने छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया. कैंप में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया.
स्कूल में गुरुवार को लगाए गए कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट गीतांजलि शर्मा व नवराज शिशान उपस्थित हुए जिन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया. कोच रोहतास कुमार ने छात्रों को सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीकों की जानकारी देते हुए आंख पर वार करना, घुटना व टखना तोडना, छाती डैमेज करना, घायल करना, सिर पर चोट पहुंचाना, कमर पर वार करना, किक मारना, दुपट्टे से अपनी सुरक्षा करना तथा लाठी से वार करने की कला सिखाई. उन्होंने बताया कि कोई भी अप्रिय घटना पहले सूचना देकर नहीं आती इसलिए हमें हर समय हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए इसमें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग अहम भूमिका निभाती है. उन्होंने विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया जिसमें फ्रंट किक जिसमें एक पैर को मोडक़र झटके से सामने वाले पर वार किया जाता है जो उसके पेट, छाती, कमर आदि पर किक मारी जाती है. हाई किक ऊंची किक होती है इससे प्रतिद्वंद्वी के चेहरे या ठोढ़ी पर वार किया जाता है आदि तकनीकें सिखाई. उन्होंने बताया कि इससे छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. कैंप में पूजा वर्मा, कोमल, भारती व हरप्रीत कौर को ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार 5000 कैंप के माध्यम से अभी तक तीन लाख से अधिक लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके हैं.
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अमृतलाल जलंधरा, सेवा भारतीय नगर अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन सोनी, प्रकल्प प्रभारी डॉ. शिल्पा तथा स्कूल की अध्यापिकाएं प्रीति, रीटा, रेनु व सिलाई अध्यापिका सुधा सैनी आदि मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार