Hisar News: जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए पिछले चार महीनों में 34 अवैध हथियार जब्त करते हुए 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में 39 केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सोमवार को बताया कि जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने पिछले चार महीनों में कार्रवाई करते हुए 34 अवैध हथियार जब्त कर 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में 39 केस भी दर्ज किए गए है. अवैध हथियारों को गम्भीरता से लेते हुए एक विशेष कार्ययोजना तैयार कर उसे पूरा करने के लिए सभी प्रबंधक थाना, क्राइम यूनिट प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. इसका परिणाम ये हुआ है कि पिछले चार माह में जिले भर में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं रोकथाम के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पिछले चार माह में पुलिस शस्त्र अधिनियम के तहत 39 अभियोग अंकित कर 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनसे पुलिस ने 34 अवैध पिस्तोल, 75 कारतूस, 5 मैगजीन और दो बड़े चाकू बरामद किए हैं. जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिसार पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इससे अवैध हथियारों की सप्लाई पर रोक लगी है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अवैध हथियार रखने वालों के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662- 237150 पर सूचना दें.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार