Ambala Fire News: अंबाला के शहजादपुर गांव में स्थित एथेनॉल निर्माण फैक्टरी में वीरवार सुबह भीषण आग लगी. आग के अचानक से लगने से फैक्टरी में मौजूद टैंक फटने से करीब 4 लाख के करीब एथेनॉल जल गया था. इस भयंकर हादसे में एक ऑपरेटर की मौत हो गई है. आग की खबर सुनते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया.
जानें पूरा मामला
दरअसल वीरवार (2 मई) को सुबह करीब 9 बजे केआसपास एथेनॉल निर्माण फैक्टरी में तीन लोग डीप मारकर टैंक में एथनॉल चैक करने गए ते, अचानक से आग लगी और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह से फैल गई थी. जिस कारण से वह पर मौजूद तीन लोगों में से दो युवक तो निकल गए, परंतु एक युवक वहीं पर फंस गया और उसकी मौत हो गई. मौत हुए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई के निवासी नीरज के रुप में हुई है.
फैक्टरी में थे कुल 10 टैंक
एथेनॉल फैक्टरी में कुल 10 टैंक थे, जिसमें से आग लगने के कारण 4 टैंक जल गए, लेकिन बाकी 6 टैंक बच गए थे. इस फैक्टरी में मौजूद सभी टैंक आपस में एक-दूसरे से लिंक है. एक टैंक में लगभग 9 लाख लीटर तक एथेनॉल स्टोर किया जा सकता है. इन सभी टैंकों की लंबाई 45 फीट हैं.
मौबाइल से आग लगने की संभावना
फैक्टरी में लगी आग का कारण मौबाइल बताया जा रहा है, डीप चैक करने गए युवक के मौबाइल से चिंगारी लगने के कारण यह पूरा हादसा घटा है. इसके अलावा अभी तक कोई दूसरा कारण सामने नहीं आया है जिसके चलते यह आग लगी थी.