Haryana News: खारवन गांव में लूटपाट के बाद हत्या के मामले का मात्र 12 घंटे में खुलासा करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिला पुलिस उप अधीक्षक कवलजीत सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को गांव खारवन में घर के आंगन में सो रहे ऑटो चालक की लूटपाट के बाद हत्या के मामले को स्पेशल सेल की टीम ने मात्र 12 घंटे में मामला सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव बलौली निवासी रजत उर्फ बछड़ा व खारवन निवासी खेमचंद उर्फ डागर उर्फ सोनू के नाम से हुई. दोनों आरोपितों की दोस्ती जेल में हुई थी और दोनों जमानत पर बाहर थे.
उल्लेखनीय है कि खारवन निवासी ऑटो चालक 55 वर्षीय हरिकृष्ण उर्फ छोटू घर के आंगन में सो रहा था. दोनों आरोपित उसके घर में दाखिल हो गए और घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लूटपाट करने लगे. उसके बाद चारपाई का पावा आरोपित डागर ने उठाकर उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपित नकदी, मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार