Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने पानीपत जिले में कार्यरत निरीक्षक तथा एक अन्य व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में आरोपित धर्मेंद्र को देर रात एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरा आरोपित निरीक्षक बिलासाराम मौके से फरार हो गया.
सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत मिली थी कि पानीपत के सेक्टर -13/17 पुलिस थाने में कार्यरत एसएचओ बिलासाराम तथा एक अन्य व्यक्ति धर्मेंद्र शिकायतकर्ता के दोस्त का नाम एफआईआर में से निकालने के बदले में एक लाख की रिश्वत की मांग रहे हैं. इसकी शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपित धर्मेंद्र को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया लेकिन दूसरा आरोपित निरीक्षक मौके से फरार हो गया. इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार