Lok Sabha Election 2024: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने जिला फतेहाबाद के 714803 पंजीकृत मतदाताओं से अपील की कि वे 25 मई को हरियाणा में होने वाले आम चुनावों में बढ़ चढकर मतदान करें, क्योंकि लोकतंत्र में हर वोट कीमती होता है और कभी-कभार तो प्रत्याशी मामूली अंतर से भी जीत दर्ज करता है.
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 714803 मतदाता है जिनमें से 713336 सामान्य मतदाता तथा 1467 सर्विस मतदाता है. टोहाना विधानसभा में कुल 230076 मतदाता है, जिसमें से 229632 सामान्य मतदाता व 444 सर्विस मतदाता है. फतेहाबाद विधानसभा में कुल 257685 मतदाता है, जिसमें से 257059 सामान्य मतदाता व 626 सर्विस मतदाता है. रतिया विधानसभा में कुल 227042 मतदाता है, जिसमें से 226645 सामान्य मतदाता व 397 सर्विस मतदाता है.
उपायुक्त राहुल नरवाल बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप बनाई गई है. इस एप के माध्यम से कहीं पर यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की जानकारी नागरिकों को होती है तो वे इसके माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत का निपटान 100 मिनट के अंदर विभाग द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निपटारा अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नियमानुसार किया जाता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार