Haryana News: महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस हादसे (School Bus Accident) के बाद राज्य के परिवहन मंत्री ( Transport Minister) ने कड़ा एक्शन लिया है. स्कूल बस हादसे में बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल (Aseem Goel) ने स्कूल के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राज्यभर के स्कूलों की बसों की फिटनेस कागज चेक करने के आदेश दिए हैं.
गुरुवार को चंडीगढ़ में एक बयान में असीम गोयल ने कहा कि प्रदेशभर में आधे-अधूरे कागजात और फिटनेस प्रमाण-पत्रों के बिना नियमों की उल्लंघना कर बच्चों को ढोह रहे स्कूल वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्रों की जांच होगी. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर प्रदेश के सभी स्कूलों की बसों के फिटनेस चेक करने के आदेश दिए हैं.
उन्होंने स्कूल बसों की फिटनेस में चेक करने में लापरवाही बरतने पर डीटीओ को भी लताड़ लगाई है. राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर सख्त हिदायत दी जाएगी कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ आरटीए समय-समय पर स्कूल बसों की फिटनेस की जांच करें. मानदंड पूरे नहीं करने वाले वाहनों को तुरंत इंपाउंड किया जाए, बच्चों की सुरक्षा को लेकर तैयार किए मानकों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा.
प्रदेशभर में अवैध रूप से प्राइवेट वाहन बच्चों को ढो रहे हैं. इन वाहनों में सुरक्षा उपकरण पूरे नहीं हैं और उनकी फिटनेस को भी नहीं जांचा जाता है. जिला शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते प्रदेशभर में प्राइवेट वाहनों के जरिये बच्चों को ढोने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इस ओर न तो आरटीए ध्यान दे रहा है और न ही जिला शिक्षा अधिकारी कोई कदम उठा रहे हैं. आरटीए और डीईओ की अनदेखी बच्चों की सुरक्षा पर भारी पड़ रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार