Haryana News: महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में गुरुवार की सुबह जीएलपी स्कूल की बस के हादसा में सात बच्चों की मौत पर प्रदेश के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. केन्द्रीय गृह मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरा है लेकिन सरकार ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है.
महेंद्रगढ़ के स्कूल बच्चों की बस दुर्घटना पर केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. स्थानीय प्रशासन घायल बच्चों को सहायता पहुंचाने में लगा है. उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं.
https://twitter.com/AmitShah/status/1778308057359142965
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने भी एक्स पर पोस्ट कर घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं.
https://twitter.com/NayabSainiBJP/status/1778314392599404699
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal Khattar) ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. जिसमें कुछ बच्चों की असामयिक मौत होने और कुछ के घायल होने की सूचना है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसे हृदयविदारक घटना करार देते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
https://twitter.com/mlkhattar/status/1778306838322450801
दिवंगत बच्चों के परिवारों को दस लाख व घायलों को एक लाख का मुआवजा दे सरकार: सुरजेवाला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह दिवंगत बच्चों के परिवारों को कम से कम दस लाख रुपये प्रति परिवार तथा घायल बच्चों को उपचार के लिए एक-एक लाख रुपये मुआवजा दे.
https://twitter.com/rssurjewala/status/1778302047835570314
अवकाश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया, निजी स्कूलों पर हो कार्रवाई: अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के लिए स्कूल के साथ ही जिला प्रशासन भी दोषी है. आज अवकाश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया. काश निजी स्कूलों की मनमानी पर जिला शिक्षा अधिकारी का समय रहते चाबुक चलता तो यह घटना न होती. दिवंगत नौनिहालों को नम आंखों से श्रद्धांजलि.
https://twitter.com/AbhaySChautala/status/1778292474085273769
दरअसल, नारनौल जिले के अंतर्गत आते कनीना ब्लाक के गांव उन्हानी में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस पलटने से सात बच्चों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार