Kaithal: मंडी सरसों की खरीद समर्थन मूल्य (MSP) पर न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को कैथल के पूंडरी की अनाज मंडी में प्रदर्शन किया. किसानों ने अडानी सेलों में गेहूं पहुंचाने में अधिक किराया लगने पर भी नाराजगी जाहिर की. बुधवार को किसान भवन पूंडरी में भारतीय किसान यूनियन की कार्यकारी प्रधान बलवान पाई की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. मीटिंग में कार्यकारी प्रधान भूराराम को पबनावा, महासचिव अजीत सिंह हाबड़ी, भाकियू धन्ना भगत के कार्यकारी प्रधान होशियार गिल व हरपाल सिंह सिंगरौली ने हिस्सा लिया.
किसान बोले,मंडियों में हो रही है गेहूं की बेकद्री
बलवान पाई ने कहा कि पूंडरी की अनाज मंडी में सरसों की बेकद्री हो रही है. सरसों समर्थन मूल्य से 20 हजार रुपए प्रति क्विंटल कम बिक रही है. होशियार गिल ने कहा की मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है. किसान आढ़ती के पास गेहूं लेकर आते हैं। जहां से गेहूं अदानी सेलों में ले जानी पड़ती है. अडानी सेलों में कई कई दिन तक गेहूं से लदे ट्रैक्टरों की लाइन लगी रहती है. छोटे किसानों को ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लाना पड़ता है. उनको ऊपर कई कई दिन का ट्रैक्टर ट्राली का किराया देना पड़ता है. इसलिए गेहूं की खरीद समिति मंडी में ही करें और यही से उठान हो. मीटिंग के बाद अपनी इन्हीं मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने किसान भवन में प्रदर्शन किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार