Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली के आप नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Scam) में शनिवार ( 6, अप्रैल, 2024) को उनकी राऊज अवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेशी होनी थी, जिस पर अदालत को उनकी जमानत को लेकर फैसला सुना था. लेकिन मनीष सिसोदिया को कोर्ट से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 12 दिन के लिए और बढ़ा दी है. जिसका मतलब 18 अप्रैल, 2024 तक मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे.
https://twitter.com/AHindinews/status/1776473259510473190
आपको बात दें, 26 फरवरी, 2023 में पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उसके बाद 9 मार्च , 2023 को उन्हें तिहाड़ जेल में भेज दिया गया था. मनीष सिसोदिया पिछले एक साल से जेल में गिरफ्तार हैं.
जेल में लिखा था एक पत्र
मनीष सिसोदिया ने जेल में रहते हुए शुक्रवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक खास पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हम जल्द बाहर आएंगे, अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का घमंड था,’