Faridabad News: फरीदाबाद में आईएमटी के पास आगमन सोसाइटी में शुक्रवार की रात 17 वर्षीय 12वीं कक्षा का छात्र घर में 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. आगमन सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी में किसी के नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी, जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो दो सिक्योरिटी गार्ड एक लड़के को उठाकर लेकर जा रहे थे. वह खून से लथपथ था.
पता चला कि 15वीं मंजिल से 17 वर्षीय हितेश पुत्र सतीश बालकनी से नीचे गिर गया है. उसे उठाकर पास के निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोसायटी के लोग तुरंत हितेश के घर गए और उसकी मां मोनिका और परिजनों को हितेश के नीचे गिरने की जानकारी दी. हितेश की मां ने सोसाइटी वालों को बताया कि उसने मामूली सी बात को लेकर हितेश को डांटा था, जिसके बाद वह गुस्सा होकर बालकनी में जाकर खड़ा हो गया और वो किचन में खाना बनाने लग गई थी. पूरा परिवार कुछ महीने पहले ही यहां किराये पर रहने के लिए आए हैं.
हितेश 12वीं क्लास का छात्र है. जिसके अभी एग्जाम चल रहे थे. इस घटना से पूरे सोसाइटी में मातम फैल गया है. पुलिस भी सोसाइटी में आकर इस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि आगमन सोसायटी में रहने वाले हितेश नाम के लड़के ने 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सोसायटी के लोगों और अभिभावकों से पूछताछ जारी है. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार