हिसार: शहर की अनाज मंडी में हो रही सरसों की खरीद बारे जानकारी लेने के लिए किसान नेताओं ने गुरुवार को अनाज मंडी का दौरा किया. किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने किया.
किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी में आए हुए किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करवाने के लिए मंडी प्रशासन व हैफेड के उच्चाधिकारियों से बातचीत करते हुए समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया. नमी की वजह बताकर प्रशासन सरसों खरीद नहीं कर रहा था. किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को उन्हीं के आद्रता मापक यंत्र द्वारा जब जांच करवाई तो उस समय किसानों की सरसों मापदंड के अनुसार सही पाई गई. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में व आज तक जितनी भी सरसों मंडी में आई हुई है, उसकी पूरी खरीद की जाएगी. आठ क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से एक किसान की 25 क्विंटल सरसों खरीदी जाएगी.
जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि मंडी के अंदर आवारा पशुओं की भरमार है. कई दिनों के मरे हुए कुत्ते व सुअर पड़े है, जिस कारण मंडी में दुर्गंध भरा वातावरण बना हुआ है. किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की. किसानों के प्रतिनिधिमंडल में तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा, तहसील सचिव रमेश मिरकां, आदमपुर इकाई के प्रधान अनिल बैंदा, संजय लाडवा, अनिल जाखड़, इंद्राज बैंदा, महेंद्र बैंदा आदि शामिल रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार