Haryana Weather: हरियाणा में आने वालों दिनों में किसानों को बारिश के चलते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम की जानकारी देते हुए राज्य में येलो अर्लट जारी किया है. बीते दिन से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. सुबह के समय थोड़ी हल्की बूंदा-बांदी हुई है, जिसके चलते किसानों को कुछ समय के लिए अपने काम को रोकना पड़ा था. हालांकि बारिश ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं हुई थी. 28 मार्च यानि आज हरियाणा का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
अचानकल से राज्य के मौसम में हुए बदलाव ने किसानों की पेरशानी बढ़ा दी है. दरअसल, यह मौसम गेंहू की फसल के उचित है, साथ ही सरसों के फसल की कटाई भी इन्हीं दिनों होती है. 26 मार्च से सरसों के फसल की सरकारी खरीदी होने लगी है, ऐसे में यदि बारिश या आंधी-तूफान होता है, तो फसलों का नुकसान होना संभव है.
गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
हरियाणा में हुई हल्की बूंदा-बांदी और ठंडी हवाओं से यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने बारिश के चलते यहां येलो अर्लट जारी किया है. साथ ही आकाश में बादल छाए रहने की संभवाना भी जताई जा रही है.