चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के आरोपों में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को हटा दिया गया है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए.
रंजीता पर भ्रष्टाचार के आरोपित को बचाने का आरोप है, जिसके चलते कुछ दिनों पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उनसे इस्तीफा मांग लिया था लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया और पद पर बनी रही. इसके बाद सत्ता में आए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी उन्हें हटाने की सिफारिश कर दी, जिसके बाद मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
राज्यपाल की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि रंजीता मेहता की 13 मई, 2022 को हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव के रूप में की गई नियुक्ति के आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाते हैं. अगले आदेश तक महिला एवं बाल कल्याण विभाग ही राज्य बाल कल्याण परिषद के कामों को देखेगा.
हिन्दुस्थान समाचार