फरीदाबाद: होली के पर्व पर फरीदाबाद पुलिस तरह से अलर्ट रही. जगह-जगह नाकेबंदी करके पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले करीब 1119 वाहनों के चालान काटकर जुर्माना किया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद में चौक चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात थी. द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाकर वाहन चालकों की चेकिंग की गई. इसमें विशेष रूप से शराब के नशे में गाड़ी चलाने के लिए औचक जांच की गई.
ट्रैफिक पुलिस की पट्रोलिंग टीमें भी सभी सडक़ों पर गश्त करके ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई की है. यातायात पुलिस टीम के द्वारा सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की गई है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस का मुख्य फोकस ड्रंकन ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग, ओवर स्पीडिंग, जिग-जैग ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, रेडलाइट जंपिंग, नाबालिगों द्वारा की जाने वाली ड्राइविंग और फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे वाहन चालको के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया है. जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 1119 चालाने काटे गए थे. जिसमें ओवर स्पीडीं के 292, खतरनाक ड्राइविंग के 25 व विदाउट हेलमेट के 449, ब्लैक फिल्म के 03 वाहन चालाको के चालाने शामिल है. इन चालानों में पोस्टल चालान भी शामिल है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचा