Sonipat: पुरानी रंजिश के चलते फाग के दिन चाकू से गोद कर गैंगेस्टर जठेड़ी के गांव में सोमवार की रात को युवक की हत्या कर दी गई और शव को गली में ही फेंक दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है.
सोनीपत के गांव जठड़ी निवासी जितेंद्र उर्फ मोनू (38) गांव में ही अपने परिवार से अलग रहता था. जितेंद्र की मां कमलेश ने बताया कि सोमवार को परिवार होली की खुशियां मना रहा था देर शाम गांव की महिला ने उन्हें बताया कि उनके बेटे जितेंद्र पर किसी ने हमला कर दिया है. मोनू राई औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान चलाता था.
एक महिला को मोनू ने थप्पड़ मारा था
सोनीपत के गावं जठेड़ी निवासी समुंदर ने थाना राई में दी शिकायत में बताया कि वह रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करता है. उसके पिता का देहांत हो चुका है. उसका बडा भाई जितेन्द्र उर्फ मोनू (40) है। मोनू की अभी तक शादी नहीं हुई है। 3-4 दिन पहले उसके भाई जितेंद्र उर्फ मोनू ने किसी बात पर तुषार उर्फ अंकित, रीतिक उर्फ कोनी निवासी जठेडी की माता के साथ कहासुनी हो गई थी. मोनू ने किसी बात पर उसको थप्पड मार दिया था.
मोनू की हत्या का शक तुषार उर्फ अंकित, रीतिक उर्फ कोनी पर
सोमवार शाम उसे सूचना मिली कि उसके भाई जितेंद्र उर्फ मोनू की किसी ने हत्या कर दी है. मोनू के गले व पेट में चाकू से वार किए गए हैं. उनको शक है कि मोनू की हत्या तुषार उर्फ अंकित, रीतिक उर्फ कोनी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की है.
आपराधिक रिकार्ड रहा जितेंद्र उर्फ मोनू का
मृतक जितेंद्र का आपराधिक रिकार्ड भी रहा है. 1 मई 2023 को गांव के ही सुरेंद्र की हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराया था. दिल्ली वन विभाग में माली के पद पर कार्यरत सुरेश ने आरोप लगाया था कि जितेंद्र उर्फ मोनू ने रंजिश के चलते उनके बेटे अंकित को 30 अप्रैल 2023 की रात को कॉल कर धमकी दी थी बाद में वह दूध लेने गया तो कार सवार जितेंद्र ने उन पर दो बार गोली चलाई. मोनू को पुलिस ने पकड़ा था तब उसने रुपए के लेनदेन के मामले में हमला करने की बात को कबूल की थी.
थाना राई के इंस्पेक्टर उमेश ने बताया कि जठेड़ी में युवक की हत्या की सूचना मिलने पर वे मौके पर गए थे. वहां गली मे एक नौजवान युवक की लाश पड़ी थी. उसकी पहचान जितेंद्र उर्फ मोनू के तौर पर हुई. फोरेंसिक टीम द्वारा शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. पुलिस ने थाना राई में तुषार उर्फ अंकित, रीतिक उर्फ कोनी व इनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार