यमुनानगर: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल (Kanwar Pal) ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 10 साल में प्रदेश में विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने एवं जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शूमार किया है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश और प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है. यह बात मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को जगाधरी स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए कही.
लोगों की समस्याएं सुनते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और विभागाध्यक्षों से बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकसित भारत, विकसित हरियाणा की दिशा में डबल इंजन की सरकार आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हमारा देश और प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है. खासकर नारी सशक्तिकरण की दिशा में देश एवं प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से बहनों को सुगमता के साथ आगे बढऩे का अवसर मिल रहा है, जो देश और प्रदेश को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव एवं पूर्वाग्रह के आधार पर एक समान विकास किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण पारदर्शिता और प्रौद्योगिकी आधारित शासन प्रणाली है. इस मौके पर भाजपा के जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार