Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हमें अपनी न्याय प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और कानून से बढ़कर कोई नहीं हो सकता है.
मंत्री कंवरपाल ने शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारों द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर ईडी द्वारा की गई कार्यवाही पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कानून से बढ़कर कोई व्यक्ति नहीं हैं और ईडी द्वारा केजरीवाल को कई बार समन भेजे गए, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. ऐसा नहीं है कि इससे पहले प्रधानमंत्री तक जांच चली और वे ईडी के समक्ष पेश हुए और अपने निर्दोष होने के सबूत दिए और यदि केजरीवाल भी निर्दोष हैं, तो वे भी निर्दोष होने के सबूत पेश करें. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल निर्दोष थे, तो
उन्हें पहले ही ईडी को जांच में सहयोग करना चाहिए था और उसके पास जाना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को कोई ज्यादा महत्व नहीं मिलेगा.
चुनावी इलेक्टोरल बांड पर पूछे गए सवाल के जवाब में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों का निर्णय रहा है कि राजनैतिक पार्टियों को चुनावी चंदा मिलता है उसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और शासन-प्रशासन में है और स्वाभाविक है. पार्टी बड़ी है तो चंदा भी ज्यादा मिलेगा, क्योंकि सत्ता में रहने वाली पार्टी को लोग चंदा ज्यादा देते हैं और इसमें पूरी पारदर्शिता रखी गई है. सभी राजनैतिक पार्टियों को चुनावी चंदा मिलता है और चंदे से ही पार्टियां चलती हैं. इससे पारदर्शिता आई है और यदि कोई पार्टी समझती है कि इसमें और सुधार होना चाहिए तो आने वाले समय में और सुधार हो सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार