हिसार: जिले के कस्बा आदमपुर में निजी स्कूल के छात्र ने गुरुवार को मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छठी कक्षा का छात्र पेपर अच्छा न होने के चलते परेशान चल रहा था. उसका साइंस का पेपर अच्छा नहीं हुआ था. मूल रूप से ठसका निवासी उक्त छात्र इन दिनों अपनी मां के साथ सदलपुर गांव में अपनी नानी के घर गया हुआ था और वहीं पर उसने यह कदम उठाया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि ठसका निवासी धर्मपाल की शादी गांव सदलपुर की सुमन बाला के साथ हुई. उनके दो बेटे हैं. धर्मपाल अग्रोहा में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. सुमन के कोई भाई नहीं है, इसलिए वह अपनी मां की देखभाल के लिए मायके सदलपुर में रह रही है. उसका 12 साल का बेटा प्रबल भी मां के पास रहता है. वह आदमपुर क्षेत्र में एक निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रहा था.
पुलिस के अनुसार बच्चे प्रबल की हाल ही में वार्षिक परीक्षा समाप्त हुई थी. उसका अंतिम पेपर साइंस का था. परिजनों ने बताया कि पेपर अच्छा नहीं हुआ था. इसके चलते वह परेशान हो गया. वह छत पर बने कमरे में गया और खुद को बंद कर लिया. जब वह काफी देर तक वह नीचे नहीं आया तो उसकी मां और नानी उसे मनाने छत पर गए. वहां उन्होंने कमरा खोलकर देखा तो प्रबल फंदे पर लटका हुआ था. घटना की सूचना पाकर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे के शव को उतार कर अस्पताल पहुंचाया. गुरुवार को शव का हिसार के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार