फरीदाबाद: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में साइबर थाना एनआईटी ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के आरोपितों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्डधारकों का डाटा और 10600 रुपये नकद बरामद कर उनकी कार को भी सीज किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 12 जनवरी 2024 को साइबर थाने में धोखाधड़ी की एक एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें आरोपितों ने पीड़ित सुनील के साथ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 43,500 की धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने तकनीकी तथा सूचनाओं के आधार पर दिल्ली से दीपक तथा सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया। दीपक दिल्ली के सुभाष नगर तथा सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है.
प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि आरोपितों के साथ एक लड़की तथा दो अन्य लड़के भी शामिल हैं. आरोपित अर्टिगा गाड़ी में बैठकर ही क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनका कार्ड नंबर, सीवी मांगते थे. जिसके पश्चात यह क्रेडिट कार्ड से पैसे असम में रहने वाले साथी के खाते में डलवाते थे और वहां से पैसे यहां दिल्ली एनसीआर में निकलवा लेते थे. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों के खिलाफ इससे पहले भी दिल्ली में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार