Badaun Murder Case: आमतौर पर जरुरत पड़ने पर हम सभी एक-दूरे की मदद करते हैं, परंतु मदद मांगने के बावजूद कोई इस तरह की हकरत कर सकता है, ऐसा तो कोई सोच ही नहीं सकता है. बीते दिन उत्तर प्रदेश के बदांयू (Badaun) के सिविल लाइन्स के पास बाबा कॉलोनी में कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसे सुनकर आप भी अगली बार से किसी की मदद करने से पहले कई बार जरुर सोचेंगे. दरअसल साजिद नाम का एक लड़का अपनी दुकान से सामने वाले घर में जाकर भाभी से बोलता है कि भाभी (संगीता) चाय बनाओ , मैं जरा ऊपर से आता है, उसके बाद छत पर जाकर (संगीता के बच्चों) छोटे मासूम दो बच्चों आयुष (12) और आहान (6) को बुरी तरह से चाकू मार कर उनकी हत्या कर दी. इस पूरी घटना से मां बिल्कुल परे होकर नीचे उसके लिए चाय बना रही थी. इस घटना को अपनी आंखों से देख रहा उनका (मृतकों) तीसरा भाई (युवराज) बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भाग निकला और नीचे आकर दरवाजे बंद कर दिए.
बच्चे ने बताई पूरी घटना
युवराज ने पुलिस को बताया कि पहले उसने पहले मेरे बड़े भाई से चाय मंगवाई थी चाय लाने के बाद चाकू से उसे मार दिया. बाद में छोटे भाई से पानी मंगवाकर उसकी भी हत्या कर दी. जब उसे चाकू मारा, तो वह चीखा था, जिसकी आवाज सुनकर मैं ऊपर गया और जैसे ही मैं ऊपर गया, तो वह ( साजिद) मेरे दोनों भाईयों को मार चुका था और वह गेट बंद कर रहा था. उसके बाद उसने मुझे मारने की कोशिश भी की, परंतु मैं उसे धक्का देकर वहां से भाग आया था.
पुलिस ने किया आरोपी को एनकाउंटर में ढेर
इस पूरी दिल दहलाने वाली घटना के बाद मृतकों के पिता ने साजिद और उसके भाई वाजिद के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की है. पुलिस ने साजिद को एनकाउंटर कर दिया है, लेकिन उसका भाई वाजिद अभी तक फरार है. पुलिस उसे ढूंढने के लिए जांच में लगी हुई है.
हत्या करने से पहले बच्चों की मां से मांगी थे पांच हजार रुपये की मदद
पूरी घटना होने से पहले आरोपी (साजिद) ने घर में आकर बच्चों की मां संगीता से पांच हजार रुपये मांगे थे ये कहते हुए कि उसकी पत्नी की डिलवीर है, तो फिर संगीता ने उसे पैसे दे दिए. उसके बाद साजिद ने बोला कि भाभी मेरी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं लगी रही है , मैं थोड़ा ऊपर होकर आता हूं.