Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इलेक्शन कमिशन (EC) ने एक बहुत बड़ा एक्शन लिया है. EC ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समते 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने के निर्देश दिए है. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी हटाने का आदेश दे दिया है.
सूत्रों के अनुसार इसके अलावा बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी पद से हटाया गया है. इसी तरह मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवों को भी पद से हटाया गया है.
आयोग का मानना है कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार संभाल रहे थे. इसके चलते चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनसे अपेक्षित आवश्यक निष्पक्षता और तटस्थता खासकर कानून और व्यवस्था, बल तैनाती से संबंधित मामलों में समझौता हो सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार