Ayushman Chirayu Yojana: हरियाणा के निजी अस्पतालों में शनिवार से चिरायु-आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज अब नहीं होगा. सरकार पर करीब तीन करोड़ रुपये बकाया होने के चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा (IMA) ने यह फैसला लिया है. इससे पहले आईएमए ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर राज्य सरकार को 24 घंटे का समय दिया था.
आईएमए ने आयुष्मान भारत के सीईओ को लिखा पत्र
एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को दोबारा आयुष्मान भारत के सीईओ को पत्र लिखकर बकाया 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मांग की है. प्रदेश में अब तक 10 लाख लोग चिरायु कार्ड के जरिये आरोग्य हो चुके हैं. सरकार की ओर से सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है. अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख से अधिक आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाये जा चुके हैं, इसमें 74 लाख 33 हजार 548 चिरायु कार्ड तथा 28 लाख 89 हजार आयुष्मान कार्ड शामिल हैं.
आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में लगभग 9 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की ओर से लिखे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि 16 मार्च शनिवार से सभी निजी अस्पताल आयुष्मान और चिरायु कार्ड की सेवाएं बंद कर रहे हैं.
IMA अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने आयुष्मान भारत CEO को लिखे पत्र में बताया कि इससे पहले 29 फरवरी को पत्र लिखकर समस्या अवगत कराई गई थी, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इससे आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में रोष है. एसोसिएशन की ओर से 30 मार्च तक स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद आगामी कार्रवाई होगी.
प्रदेशभर में 556 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, इसमें सरकारी व निजी अस्पताल शामिल हैं. चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन परिवारों को मिल रहा है, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है. प्रदेश के वित वर्ष 2024-25 में इसका विस्तार किया गया है अब चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन परिवारों तक बढ़ाया गया है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रुपये है. वे लोग 4000 रुपये के वार्षिक योगदान का भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा 6 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय वर्ग वाले लोग भी 5000 रुपये के वार्षिक योगदान का भुगतान करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार