चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने शुक्रवार को हवन-यज्ञ करने के बाद चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में गृहप्रवेश किया. मुख्यमंत्री आवास (CM’s Residence) पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैनी का स्वागत किया.
हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार की सुबह अपने परिवार समेत चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास कबीर कुटीर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद नायब सैनी व उनके परिवार ने मनोहर लाल के साथ बैठकर हवन किया। हवन के पश्चात सैनी परिवार ने मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया.
नई सरकार के गठन के बाद अब सचिवालय में भी बदलाव हो गया है. नए मंत्रियों को विभाग आवंटित किए जाने के बाद वह कार्यभार संभालेंगे. जिसके चलते शुक्रवार को सचिवालय के दफ्तरों से पुराने मंत्रियों की नेम प्लेट हटा दिए गए और नए मंत्रियों की प्लेट लगाने की तैयारी कर ली गई.
उल्लेखनीय है कि नायब सिंह सैनी सरकार ने 12 मार्च को शपथ ग्रहण की थी, जिसमें पांच विधायकों को दोबारा कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. अभी तक शपथ लेने वाले कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, जय प्रकाश दलाल तथा डॉ. बनवारी लाल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं. इन मंत्रियों को अभी तक विभाग अलॉट नहीं हुए हैं. जिसके चलते अभी तक मंत्रियों ने कार्यभार भी नहीं संभाला है. मंत्रियों के साथ जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों को भी वापस उनके मूल विभागों में भेज दिया गया है. नए मंत्रियों के हिसाब में दफ्तरों में फेरबदल कर दिया गया है. मंत्रियों को विभाग अलॉट करने के बाद उन्हें स्टाफ तथा दफ्तर अलॉट किया जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार