सोनीपत: सिद्ध पीठ तीर्थ सतकुंभा धाम के पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरूप जी महाराज ने अपने दिव्य संदेश में शुक्रवार को कहा कि 7 दिवसीय सतकुम्भा उत्सव री राम कथा एवं शिव स्तोत्र महायज्ञ में पूर्ण आहुति और जलाभिषेक से संपन्न हो गया है.
सातों दिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए अनंत भंडारे चले
महाराज श्री ने कहा कि सतकुंभा उत्सव तीर्थ पर सबके सहयोग से सातों दिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए अनंत भंडारे की सेवा ली और दी है. इसके लिए आप सभी श्रद्धालु बधाई के पात्र हैं. इतने बड़े धाम की गरिमा आप सभी के माध्यम से है. प्रभु भक्तों के सहयोग से व्यवस्थाएं बन रही हैं. आप सभी के सहयोग से यह संभव हो पाया है। सतकुंभा उत्सव पूरे विश्व में विख्यात हो चुका है. सतकुम्भा धाम तो भक्तों की श्रद्धा भक्ति और आस्था का केंद्र बन गया है. मंगल कामना है कि विश्व का कल्याण हो, घर परिवार में खुशहाल हो, सभी अपने घरों में प्रभु कृपा से निरोग रहें.
सतकुंभा उत्सव अध्यात्मिक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
सतकुंभा उत्सव के पहले दिन पहले दिन गन्नौर विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी ने कलश पूजन कराया था तो राई क्षेत्र के विधायक मोहन लाल बडौली ने रुद्र महायज्ञ में आहुति डाली. हजारों श्रद्धालुओं ने परिवार के संग सतकुंभा उत्सव की शोभा बढाई धाम से आशीर्वाद प्राप्त किया है. पुष्पेंद्र गोयल परिवार दिल्ली, रविंद्र जैन, विनोद जैन परिवार सोनीपत ने अनंत भंडारे की सेवा प्रदान की है.
तन के लिए भोजन आत्मा के लिए भजन आवश्यक: आचार्य व्यास पवन देव चतुर्वेदी
आचार्य व्यास पवन देव चतुर्वेदी जी महाराज ने कहा कि भजन और भोजन दोनों ही अलग-अलग अनुष्ठानों का हिस्सा हैं. तन के लिए भोजन जरुरी है तो आत्मा के लिए भजन आवश्यक है. व्यास गद्दी से आपने रामकथा सुनी है इसको जीवन में अपनाएं ताकि आपका जीवन खुशहाल हो. शिव रुद्र महायज्ञ में डा. कांता शर्मा एडवोकेट शिवेंदु भारद्वाज एवं अंशु शर्मा, राजेश पहलवान पुरखासियां समेत सैकड़ों शिव भक्तों ने पूर्ण आहुति दी. आध्यात्मिक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सतकुंभा उत्सव का संपन्न के साथ वेद पाठी आचार्य आनंद भट्ट, स्वामी सत्यवान महाराज, प्रबंधक सूरज शास्त्री, आचार्य अमन, आचार्य आशीष, पंडित सोमबीर शास्त्री, आशीष कुमार, सुमित शर्मा आदि ने समर्पित सेवाएं दी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार