जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। 9.08 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई। इस दौरान भूकंप के झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इसमें अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति के कुछ हिस्सों में भी सोमवार दोपहर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार