हिसार: समीपवर्ती गांव लांधडी निवासी आबकारी एवं कराधान आयुक्त (सेवानिवृत) जोगिंद्र गोदारा ने थाईलैंड के चागमई में आयोजित अतंरराष्ट्रीय मास्टर्स ग़ेम्स में ब्रांऊज मेडल जीत कर सफलता हासिल की है। वे इससे पहले भी प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।
जोगिंद्र गोदारा ने सोमवार को बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हाल ही में थाईलेंड़ के चागमई क्षेत्र में आयोजित की गई थी। इसमें उन्होंने 400 मीटर की दौड़ में ब्राॅज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने इससे पहले मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभाई थी। दिल्ली में आयोजित आफ मैराथन 21 किलोमीटर की दौड़ में भी जेएस गोदारा ब्राऊंज मैडल हासिल कर चुके है। सेवानिवृत अधिकारी जोगिंद्र गोदारा पर्यावरण प्रेमी हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल के दौरन अभी तक दस हजार पौधे लगाए हैं।
फरीदाबाद में सेक्टर 14 की आरडब्ल्यूए में अपनी पत्नी शारदा गोदारा के साथ पर्यावरण व ग्रीन बेल्टों के रखरखाव का कार्य भी करते हैं। यही नहीं, पर्यावरण को नुक़सान पहुंचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वे संबंधित विभाग को सूचित करते है। जोगिंदर गोदारा का कहना है कि आकाश सूदन जो कि फिजिकल कंडीशनिंग व स्ट्रेनथिंग के कोच हैं। उनका उनकी उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी इस जीत पर सतीश शर्मा व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में और मेडल जीतने की भी कामना की है।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार