फतेहाबाद: उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अकांवाली में बन रहे मिड मील की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने इस अवसर पर तैयार किए जा रहे मिड डे मिल भोजन कक्ष का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने स्वयं खाना खाकर गुणवत्ता चैक की। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने भी मिड डे मील में खाना खाया।
उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से भी मिड डे मिल में मिलने वाले भोजन की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन अच्छा भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। उपायुक्त ने इंचार्ज को निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए मेन्यू के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक मिड डे मील देना सुनिश्चित किया जाये। उपायुक्त ने मिड-डे मील से संबंधित रिकार्ड को मैंटेन रखने के साथ-साथ मिड-डे मील की गुणवता पर ध्यान रखने को कहा।
उन्होंने स्कूल में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये और बच्चों के लिए शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रखने को कहा। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के कामों पर संतुष्टि जाहिर की और शिक्षकों को सरकार की हिदायत अनुसार सुविधाए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
साभार: हिन्दुस्थान समाचार